राकेश केशरी
कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में तीन करोड़ पच्चीस लाख की लागत से बनने वाला कल्याण मण्डप पब्लिक गेस्ट हाउस बनेगा। तीन महीने पहले शासन के प्रस्ताव भेजा गया था और शासन ने स्वीकृति कर गेस्ट हाउस बनने के लिए पहली किस्त कार्यदाई संस्था सीएनडीएस को एक करोड़ साठ लाख रुपये शासन ने जारी कर दिया है। गेस्ट हाउस के लिए 11 बिस्वा जमीन फायर बिग्रेड के पीछे चिन्हित कर लिया गया है। गेस्ट हाउस नगर पंचायत के सामाजिक कार्यक्रम, वैवाहिक कार्यक्रम, अन्य कई कार्यक्रमों के लिए लोगों को सहूलियत भी मिलेगी। सीएनडीएस के जेई दिनेश कुमार ने बताया कि कल्याण मण्डप गेस्ट हाउस नगर पंचायत में बनना है,जमीन चिह्नित कर ली गई है जल्द कार्य प्रारंभ होगा।

 
 
 
 
 
 
 
 
.jpg) 
 
 
.png) Today Warta
Today Warta