देश

national

दो महीने में दर्जनों चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर सकी पुलिस

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र की टेढ़ीमोड़ पुलिस चैकी क्षेत्र चोर गिरोह के लिए मुफीद स्थान बन चुका है,आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर गिरोह के सदस्य रफूचक्कर हो जाते हैं,पुलिस चोरों की तलाश करने का प्रयास तक नहीं कर रही है,आखिर चैकी पुलिस और चोर गिरोह के सदस्यों के बीच क्या गहरे रिश्ते हैं,यह पुलिस अधिकारियों के लिए जांच का विषय है। 3 महीने के बीच इलाके के दर्जनों घरों में दुकानों में बेखौफ चोर घटनाओं को अंजाम देकर लाखों का सामान उठा ले गए हैं,लेकिन खुलासे के नाम पर चैकी पुलिस केवल वर्दी को कलंकित कर रही है। टेढ़ीमोड पुलिस चैकी क्षेत्र के अहिरारा गांव निवासी कंधाई त्रिपाठी के घर 11 नवम्बर की रात ताला तोड़कर घुसे चोर 4 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर 50 हजार रुपए नगद उठा ले गए थे,बेटी की शादी करने के लिए कंधाई सोने के जेवर खरीद कर रखे थे,घटना को 2 महीने बीत चुके हैं,पुलिस घटना के खुलासे में रत्ती भर आगे नहीं बढ़ सकी है। इसी थाना क्षेत्र के कल्यानपुर चैराहे पर नवंबर के पहले सप्ताह में कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान उठा ले जाने में चोर कामयाब हो गए थे,इस घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी, 2 जनवरी 23 की रात्रि फिर टेढ़ी मोड़ में अमित जायसवाल,मनमोहन, सुशील केसरवानी, सूर्या आॅनलाइन केंद्र मोबाइल सेंटर सहित कई दुकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोर उठा ले गए हैं,इलाके में लगातार चोरी की बड़ी-बड़ी घटनाएं हो रही है,लेकिन पुलिस किसी भी मामले का खुलासा करने में कामयाब होती नहीं दिख रही है घटनाओं का खुलासा करना तो दूर नई घटनाओं को भी रोक पाने में पुलिस पूरी तरह से लापरवाह बनी हुई है,चैकी पुलिस की लापरवाही से इलाके में घटनाएं नहीं रुक रही है,चैकी इंचार्ज को निलंबित कर उनकी विभागीय जांच नहीं कराए जाने की जरूरत है,यदि पुलिस अधिकारियों ने चैकी इंचार्ज की विभागीय जांच कराई तो चैकी पुलिस और चोर गिरोह के क्या रिश्ते हैं इसका खुलासा होना तय है।



Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'