देश

national

बकरी चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

पहले भी हो चुकी कई घटनाएं पुलिस नहीं लगा सकी सुराग

कौशाम्बी। इन दिनों बोलेरो गाड़ी से बकरी चोरी करने वाले चोर सक्रिय हैं और मौका मिलते ही मजदूर किसानों की बकरी को बोलेरो में लेकर फरार हो जाते हैं बीते 15 दिनों के बीच बकरी चोरी की कई घटनाओं को बोलेरो सवार लोगों ने अंजाम दिया है,किसी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। पिपरी थाना क्षेत्र के तलरी गांव में बुलाकी लाल पासी के घर बोलेरो सवार बकरी चोर गैंग के सदस्य पहुंचे और बुलाकी पासी का एक बड़ा बकरा कीमत लगभग 30 हजार रुपए और 2 बकरी कीमत लगभग 20 हजार रुपए बोलेरो में भरकर फरार हो गए हैं,बकरी बकरा सहित 3 जानवर चोरी होने की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी वह परेशान हो उठे हैं, खोजबीन के बाद मालूम हुआ कि बकरी चोर बोलेरो से आए थे और बोलेरो में बकरी भर कर चले गए हैं,मामले की सूचना पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस को दी है,इसके पहले भी इलाके में बकरी चोरी की कई घटनाओं को बोलेरो सवार लोगों ने अंजाम दिया है,बोलेरो सवार लोगों को चिन्हित कर घटना पर रोक लगाए जाने की जरूरत है वरना गरीब किसानों मजदूरों के सामने दिक्कतें खड़ी होती रहेंगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'