देश

national

भाजपा कर रही शिक्षकों के हित में सराहनीय कार्य : सुभाष जायसवाल

Friday, January 27, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

डा. बाबूलाल तिवारी के समर्थन जनसम्पर्क जारी

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रयागराज झांसी खण्ड शिक्षक के प्रत्याशी डा.बाबूलाल तिवारी के समर्थन में भाजपाइयों ने जनसम्पर्क अभियान जारी रहा। आज पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष जायसवाल के नेतृत्व में महारानी अहिल्या बाई होलकर इन्टर कालेज, आई.टी.आई कालेज, गोल्डन रोज पब्लिक इन्टर कालेज में आदि मे शिक्षक गणों, प्रबन्धकों, प्रधानाचार्यों आदि से जनसम्पर्क कर डा.बाबूलाल तिवारी को प्रथम बरीयता मत देने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने उनसे चर्चा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा शिक्षक हितों में किये गये कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डा बाबू लाल तिवारी निरन्तर शिक्षकों के हित में संघर्ष किया है। वे छात्र राजनीति से तप कर निकले हैं फिर बूटा के महामंत्री के रूप में भी उन्होंने निरन्तर शिक्षक हितों में संघर्ष किया है। इसके साथ ही वे जन सुलभ हैं इसका लाभ भी हम लोगो को मिलेगा.उनके साथ विधानसभा संयोजक देवेंद्र गुरु, ललितपुर संयोजक विलास पटैरिया, जितेंद्र वैद्य पूर्व नगर मंत्री जगभान सिंह राजपूत एड, अजय जैन आदि उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'