इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। श्री रामलीला हनुमान जयंती महोत्सव समिति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा श्रीरामचरितमानस पर अनर्गल टिप्पणी के विरोध में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में लिखा गया की स्वामी प्रसाद मौर्य एवं वर्तमान जिला शिक्षा मंत्री बिहार द्वारा दूषित मानसिकता के चलते हिंदू धर्म के जीवन आधार एवं अनुकरणीय पवित्र ग्रंथ पर बिना पढ़े एवं सोचे जो अनर्गल टिप्पणी की गई है। उससे समस्त सनातनियो में रोष व्याप्त है। ऐसे लोगों पर यदि कार्यवाही नहीं की गई तो सामाजिक ताना-बाना वा प्रदेश की शांति भंग हो सकती है। मांग की गई कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे इस तरह की मानसिकता के लोग समाज में विषवमन ना कर सकें एवं राष्ट्र की समरसता बनी रहे। ज्ञापन पर अध्यक्ष बृजेश चतुर्वेदी, डा.प्रबल सक्सेना, अमित तिवारी, आदित्य नारायण तिवारी, श्यामाकांत चौबे, हरविंदर सलूजा, चंद्रशेखर राठौर, धर्मेंद्र चौबे, भरत रिछारिया, अवधेश कौशिक, राकेश तामियां, हरिमोहन चौरसिया आदि के हस्ताक्षर थे।