इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले जिला टॉपर छात्र-छात्राओं का सम्मानित किया गया। जनपद ललितपुर के किसान इंटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का टोंटे पुत्री सुरेश कुमार टोंटे एड. ने कक्षा 12वीं में विज्ञान गणित में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिलाधिकारी सभागार में अनुष्का टोंटे को 21 हजार रुपये एवं टेबलेट जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा भेंट किए गए एवं महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 हजार रुपये की राशि पुरस्कार के रुप में भेंट की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे, जी.एस.राजपूत मौजूद रहे।