राजीव कुमार जैन रानू
मड़ावरा/ललितपुर। ब्लाक महरौनी अन्तर्गत ग्राम गौना कुसमाड़ में स्तिथ रानी लक्ष्मीबाई इण्टर कालेज में 74 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। विद्यालय के प्रबन्धक निधि विशाल मिश्रा ने ध्वजारोहण करने के बाद मां सरस्वती की पूजा उपरांत देश के वीर सपूतों के चित्र पर पुष्पर्पित किये। प्रबन्धक निधि विशाल मिश्रा ने कहा कि यह आजादी हमें आसानी से नहीं मिली है, अनेकों देश के वीर सपूतों के बलिदान के बाद हमें आजादी मिली है। आज पूरा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है क्योंकि आज के ही दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का संविधान लागू किया गया था। विशाल मिश्रा ने कहा कि आज के दिन हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि हम खुद स्वरोजगार परक बनें, ताकि किसी पर हम बोझ न हों। सबसे पहले हम खुद का विकास करेंगे, इसके बाद परिवार का विकास करेंगे फिर समाज और इसके बाद देश का विकास स्वतः हो जाएगा और फिर हमारे देश को पुनः सोने की चिड़िया बनने से कोई नहीं रोक पायेगा।कार्यक्रम में प्रबन्धक निधी मिश्रा,विशाल मिश्रा,मोहन राज,लक्ष्मण सिंह बुंदेला,काशीराम कुशवाहा,आनंद राजा,कुं.रोशनी राजा,धर्मेन्द्र सिंह राजपूत,महेन्द्र सिंह,शुक्ला जी,लखन जी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।