देश

national

निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदनों को ससमय निस्तारित करें : डीएम

Saturday, January 14, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र'

जनपद को 27 निवेशकों द्वारा 11510 करोंड के इन्टेन्ट मिले

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनान्तर्गत 130 प्रतिशत ऋण स्वीकृत

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने माह फरवरी 2023 में 10 से 12 फरवरी 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए उद्यमियों से अधिकाधिक नई परियोजनाओं को लगाने से संबंधित प्रस्तावों को निवेश सारथी पोर्टल पर पंजीकृत कराने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि जनपद में नये उद्योग की स्थापना के लिए भूमि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इसके उपरान्त उपायुक्त उद्योग द्वारा उद्यमियों को नई निवेश नीति 2022 के मुख्य बिन्दुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जनपद ललितपुर को अब तक 27 निवेशकों द्वारा 11510.45 करोड़ के इन्टेन्ट प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में लक्ष्य के सापेक्ष 130 प्रतिशत के ऋण आवेदन पत्रों स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस पर अन्य ऋण योजनाओं को समयन्तर्गत पूर्ण करने हेतु जिला अग्रणी प्रबन्धक को निर्देशित किया गया। उद्यमियों द्वारा औद्योगिक आस्थान चन्देरा में निर्माणाधीन नाली में जमा हो रहे पानी की निकासी का अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों को समय से निस्तारित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जेएस बक्शी, उप जिलाधिकारी सदर मो. अवेश, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, बॉट माप अधिकारी, वन विभाग अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका, अग्निशमन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी आदि एवं उद्यमियों में कमलेश सर्राफ, सेवाराम चौधरी, मदन गोस्वामी, डीके तिवारी, दिलीप किशोर तिवारी आदि उद्यमीगण उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी द्वारा किया गया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'