देश

national

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Saturday, January 14, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़,जरूरतमंदों को दानकर कमाया पुण्य

कौशाम्बी। कड़ाधाम व संदीपन घाट पर मकर संक्रांति पर शनिवार की सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों ने स्नान के बाद पूजा-अर्चना की। इसके बाद दानकर पुण्य कमाया। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभी स्नान घाटों में पुलिसकर्मियों की तैनाती रही और स्नान घाट में बैरिकेडिंग भी करवाई गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे सके। शाक्तिपीठ कड़ाधाम में मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा के कुबरी घाट,कालेश्वर घाट, हनुमानघाट आदि घाटों पर श्रद्धालुओं एवं भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही कड़ाधाम के विभिन्न घाटों पर लोगों ने स्नान दान करके तथा हाथों में नारियल, चुनरी, मिठाई आदि लेकर माता शीतला के दरबार पहुंचे और लाइन में लगकर दर्शन किया। मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तों द्वारा गरीब एवं निराश्रित लोगों को खिचड़ी का दान किया जाता हैं। कड़ा धाम के रहने वाले जितेन्द्र पण्डा ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर किसी पवित्र नदी में स्नान करके गुड, तिल, खिचड़ी, उडद, नमक, तेल, कंम्बल आदि दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और शनि ढैय्या, साढेसाती आदि से मुक्ति मिलती हैं। मकर संक्रांति पर सूर्य की आराधना तथा शनि की वस्तुओं का दान करने से नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती हैं। इस दिन धार्मिक पुस्तकों का भी दान किया जाता हैं। मकर संक्रांति के दिन से ही सभी शुभ कार्यों की शुरूआत हो जाती हैं। मकर संक्रांति के पर्व पर स्नान के लिए आए हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़ा धाम कोतवाल अभिलाष तिवारी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। उन्होंने अपने मातहत के साथ लगातार मेला क्षेत्र एवं स्नान घाट का भ्रमण किया। कड़ा के कालेश्वर घाट, कुबरी घाट, बाजार घाट, हनुमान घाट सहित सभी घाटों में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।

------------------------

स्नान,दान कर श्रद्धालुओं ने परिवार के लिए किया मंगलकामना

मकर संक्रांति के पर्व पर जनपद के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव के साथ गंगा में पुण्य की डुबकी लगाई साथ ही दानकर श्रद्धालुओं ने अपने परिवार के परिजनों के लिए सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की। हिंदू धर्मावलंबियों की मान्यता है कि इस दिन सूर्य मकर रेखा को क्रश कर उत्तरायण होते हैं,यह पर्व ऊर्जा शक्ति का पर्व माना जाता है,ऐसी मान्यता है कि इस दिन स्नान करने के बाद तिल, गुड़ का दान करना चाहिए इससे परिवार के सभी बाधाओं का नाश होता है, स्नान का विशेष पर्व होने के कारण जनपद के विभिन्न घाटों के साथ शक्ति पीठ कडा धाम में क्षेत्र मे मकर संक्रांति के पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त पहुंचे और माता शीतला का आशीर्वाद लिया। सुबह से ही कडाधाम क्षेत्र के विभिन्न घाटों-कुबरीघाट,कालेश्वर घाट,हनुमान घाट पर स्नान आदि करके माता शीतला धाम लाइन मे लगकर दर्शन पूजन करते रहे। कडाधाम क्षेत्र मूलभूत सुविधाएं जैसे-मूत्रालय, बस स्टैंड जैसी सुविधाएं न होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा। वही कडा धाम क्षेत्र में प्रशासन ने जगह जगह बैरी केंटिग करवाई थी ताकि श्रृद्वालु भक्तो को किसी समस्या का सामना न करना पडे वही पुलिस व्यवस्था चाक चैबंद दिखी।

-------------

पर्व पर श्रंद्वालुओ ने किया नौका बिहार

खिचडी पर्व पर कडाधाम के कुबरी गंगा घाट पर स्नान के लिये पहुचे तमाम श्रंद्वालुओ ने परिवार के साथ मां पतित पावनी गंगा में नौका बिहार भी किया। इस दौरान घाट पर नाविको ने अपनी-नावो को खूबसूरत ठंग से सजा रखा था।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'