राकेश केशरी
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
गाड़ियो में फर्जी नम्बर प्लेट/नम्बर प्लेट में छेड़-छाड करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश
कौशांबी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों, प्रधानाचार्यों/प्रबन्धकों एवं ऑटो/टैम्पू/बस/ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विगत दिन मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में विभिन्न निर्देश दियें गये थे। उन्होंने कहा कि 05 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक विशेष सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, ए0आर0टी0ओ0, जिला सूचना अधिकारी एवं सम्बन्धित ई0ओ0 को जन जागरूकता के लिए यातायात नियमों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होने पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा भी आमजन को प्रत्येक स्तर पर जागरूक करने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को कार्ययोजना बनाकर निबन्ध प्रतियोगिता आदि गतिविधियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही यातायात नियमों से सम्बन्धित हैण्डबिल्स भी वितरित करने के निर्देश दियें। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर को सड़क सुरक्षा माह के द्वितीय पखवाड़े में प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0, खनन अधिकारी एवं पुलिस को संयुक्त रूप से कार्ययोजना बनाकर ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध तथा गाड़ियो में फर्जी नम्बर प्लेट/गलत ढंग से नम्बर प्लेट (नम्बर प्लेट में छेड़-छाड करने वालों) लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियो, क्षेत्राधिकारियों एवं सम्बन्धित ई0ओ0 को अवैध आटों/ टैक्सी/बस स्टैण्ड हटाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि पार्किंग के लिए चिन्हित स्थल पर ही गाड़ियों को खड़ी कराना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने आर0एम0 रोडवेज को परिवहन निगम की बसें निर्धारित स्टॉप पर ही खड़ी हों सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने आर0एम0 रोडवेज एवं ए0आर0टी0ओ0 को डग्गामार वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दियें। उन्होंने एन0एच0ए0आई0 के अधिकारी को हाइवे पर पेट्रोलिंग वाहनों की संख्या आवश्यकतानुसार और बढ़ाने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0 को नेशनल हाइवे एवं स्टेट हाइवे पर दुर्घनाओं को रोकने के लिए रोड इजीनियरिंग के बिन्दुओं का सत्यापन कर ठीक कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, लो0नि0वि0 को हाइवे पर ट्रकों के पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित कर साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दियें। उन्होंने एन0एच0 एवं सी0एम0ओ0 से कहा कि घायलों को गोल्डन ऑवर में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए टोल पर पर्याप्त संख्या में एम्बुलेन्स की व्यवस्था तथा उसमें प्रशिक्षित पैरा मेडिकल स्टॉप लगाया जाय तथा निकटतम पी0एच0सी0 एवं सी0एच0सी0 के साइनेज बोर्ड भी लगवाये जाय। उन्होंने सड़क पर अवैध कटों को तत्काल बन्द करने तथा स्पीडब्रेकर, टेबलटॉप के रूप में बनाये जाने निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 एवं सम्बन्धित ई0ओ0 को स्कूल, स्पीडब्रेकर, टर्निग प्वाइंट एवं गति सीमा आदि स्थलों को चिन्हित कर ट्रैफिक साइनेज बोर्ड लगवानें एवं लेन मार्किंग का कार्य कराने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सड़कों पर घूम रहें निराश्रित पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में संरक्षित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने आर0एम0 रोडवेज को परिवहन निगम के सभी चालकों/परिचालकों का नेत्र परीक्षण तथा सी0एम0ओ0 व ए0आर0टी0ओ0 को विभिन्न चौराहांे पर कैम्प लगाकर चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों/प्रबन्धकों को अपने-अपने स्कूली वाहनों की फिटनेस जॉच तथा चालकों की नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण व ड्राइविंग लाइसेन्स सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जायंगी। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को मदिरा की दुकान को एन0एच0 एवं एस0एच0 के मानकानुसार हटवाने तथा प्रत्येक दुकान पर नशे की दशा में वाहन न चलाने से सम्बन्धित होर्डिंग लगवाने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर को जनपद में ब्लैक स्पॉट तथा कहॉ-कहॉ पर साइनेज बोर्ड लगाया जाना है, उन स्थलों को चिन्हित कर सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। बैठक में बताया गया कि सैनी क्षेत्र में हाइवे व सड़कों पर अतिक्रमण है व वाहनों को अव्यवस्थित तरीकें से खड़ी किया जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार, सिराथू को अतिक्रमण हटवाने एवं स्टैण्ड चिन्हित कर वही पर वाहन खड़ी कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किया जाय। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहें ।