देश

national

नियमित टीकाकरण से प्रतिरक्षित होगे नौनिहाल

Friday, January 6, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

अब सप्ताह में सातो  दिन होगा टीकाकरण 

जिला अस्पताल में रविवार से शनिवार, व शहरी प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार से रविवार 

कौशाम्बी  शहरी क्षेत्रो में बच्चो को विभिन्न 12 जानलेवा बिमारियों  से बचने के लिए संचालित नियमित टीकाकरण को प्राथमिकता देते  हुए अब सप्ताह के सातो दिन  बच्चो को प्रतिरक्षित किया जायेगा यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ. सुष्पेंद्र कुमार ने दी | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ हिन्द प्रकाश मणि ने बताया कि नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चो को प्रतिरक्षित  करने के लिए लिए स्वास्थ्य विभाग की नई पहल हैं जिसे 15 जनवरी से शुरू किया जायेगा इसके अंतर्गत जनपद के जिला अस्पताल में सप्ताह के सातो दिन व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाँधी नगर में छ दिन नियमित टीकाकरण किया जायेगा ताकि बच्चो को गंभीर बिमारियों से बचाया जा सके | और शत प्रतिशत टीकाकरण हो कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। टीकाकरण बच्चो को हानिकारक रोगों से बचाने का एक सरल, सुरक्षित और प्रभावी उपाय है, इससे पहले कि वे रोगों के संपर्क में आएं। टीकाकरण द्वारा पोलियो, डिप्थीरिया,  टिटनेस और खसरा जैसी रोगों को रोका जा सकता है। जब हम टीकाकरण करवाते हैं | उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ यश अग्रवाल ने बताया कि बच्चो को जन्म के बाद से दिए जाने वाले नियमित टीकाकरण होना बहुत आवश्यक है | नियमित टीकाकरण से बच्चो को 12 जानलेवा बिमारियों से बचाया जा सकता हैं  बचपन में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सबसे बेहतर उपाय टीकाकरण है। इससे धन, ऊर्जा एवं जीवन की बचत होती है तथा शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में काफी सहायक होता है। टीकाकरण के दौरान लगने वाली वैक्सीन शरीर को रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाती है। शहरी क्षेत्र के अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाँधी नगर सेंटर पर सप्ताह के छ दिन नियमित टीकाकरण किया जायेगा | ताकि वंचित बच्चो को प्रतिरक्षित किया जा सके |

ये लगेंगे टीके  : 

बी.सी.जी, हेपेटाइटिस बी, ओ.पी.वी -0 1,2, व 3, रोटा वाइरस, पेंटावेलेंट 1,2, व 3, आई.पी.वी 1,2, व 3,पी.सी.वी, खसरा रूबेला, विटामिन ए,

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'