देश

national

शिक्षको के साथ सदैव समर्पित रहूँगा : लालमणि द्विवेदी

Friday, January 6, 2023

/ by Today Warta



सचिन कुमार 

इलाहाबाद  झाँसी   खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया ।नामांकन मे भाग लेने के लिए इलाहाबाद से लेकर झाँसी तक के दस जिलो के शिक्षको का भारी  हुजूम उमड़ पड़ा।भीड को रोकने के लिए प्रशासन को भारी मसक्कत करनी पड़ी ।शिक्षको की एक ही ललकार,   लालमणी द्विवेदी अबकी बार।। नामांकन मे आये ठकुराई गुट के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश पांडेय ने कहा कि  आज  समय की माँग है की हमे सदन के अंदर लालमणि द्विवेदी जैसा ईमानदार और नियमो का ज्ञाता चाहिए जिससे शिक्षको का हित सुरक्षित रह सके । मेरठ से चलकर आये श्री उमेश त्यागी जी ने भी लालमणि द्विवेदी जी को विजयी बनकर सदन मे भेजने की बात कही ।नामांकन मे दसो जिलो से आये हुये शिक्षको का द्विवेदी जी ने आभार व्यक्त किया ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'