देश

national

क्षेत्रीय लोगो की समस्या सुन, सांसद ने निस्तारण के लिये अधिकारियो को दिया निर्देश

Sunday, January 8, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर ने शनिवार को संसदीय कार्यालय सरसहाल विकास भवन मंझनपुर में जनसुनवाई की। जन-सुनवाई के दौरान लगभग 65 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिसमें लगभग 17 प्रार्थनापत्रों का निस्तारण सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के जारिये व मौके पर बुलाकर किया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अबिलम्ब कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किया गया। जनसुनवाई के दौरान विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम भरसवां के पितम्बर पुत्र रामदुलारे ने प्रार्थनापत्र देकर बताया कि गॉव के हीरामबली पुत्र रामपियारे व जवहिर पुत्र श्रीसूरजदीन ने प्रार्थी के खेत की मेड़ जबरजस्ती तोड़कर अपने खेत मे मिला लिया है। प्रार्थी ने इसकी सूचना चैकी प्रभारी से की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। उक्त मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये सांसद कौशाम्बी ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को फोन कर मामले की निष्पक्ष जॉच कराकर कार्यवाही करने को निर्देशित किये। विकास खण्ड सरसवां के ग्राम पभोषा के पुष्पराज सिंह पुत्र दिलीप सिंह ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि प्रार्थी के पूर्वजो की खाली पड़ी जमीन पर गाव के ही अमित सिंह व विक्रम सिंह व उग्रसेन सिंह आदि लोग जबरन कब्जा करने के फिराक में है। जिसकी शिकायत प्रार्थी की पत्नी रीतादेवी ने कई बार थाना प्रभारी प्रश्चिम शरीरा से की लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही किया गया। इस पर सांसद कौशाम्बी ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहे। अढ़ौली के अभिमन्यु सिंह पुत्र लालसिंह ने प्रार्थनापत्र देकर गॉव में नाली बनवाने की मांग किया। बनी खास चम्पहा बाजार के गुड्डू पुत्र हरीओम, विकास खण्ड सिराथू की श्रीमती सावित्री देवी पत्नी श्यामलाल, विकास खण्ड मंझनपुर ग्राम कोतारी पश्चिम की संगीतादेवी, हाजीपुरपतौना के महेशचन्द्र सोनकर, विकास खण्डमूरतगंज के ग्रामभीखमपुर की चन्द्ररेखा पत्नी नोखेलाल आदि दर्जनों लोगो ने प्रार्थनापत्र देकर प्रधानमंत्री आवास की मांग किये। इस पर सांसद विनोद सोनकर ने मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी फोन से वार्ताकर प्रार्थनापत्रों का अवलोकनकर पात्रता की जॉचकराकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलायेजाने हेतु अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को निर्देशित किये। जनसुनवाई के दौरान डा0 गुलाब कुशवाहा,भूपेन्द्र सिंह, महेश लोधी, रानूविश्वकर्मा,जज कुमार सोनकर, दिनेश सोनकर, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'