राकेश केशरी
अधिकारियों और ठेकेदारों से धन वसूल कर किसानो को दिया जाए जलभराव से फसलो के नुकसान का मुआवजा-अजय सोनी
कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने सिंचाई विभाग से नहरों एवं रजबहों के टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी के मुताबिक रबी की फसलों की सिंचाई की जरूरत है और जिले की कई नहरें और रजबहे आंशिक रूप से चलाई जा रहे हैं,जिससे टेल के किसानो को पानी नही मिल पा रहा है। इससे किसानो की फसल सूख रही है और किसान परेशान है। अजय सोनी ने जिले की सभी नहरों एवं इनसे जुड़े सभी रजबहों के टेल तक पानी पहुंचाने की मांग की है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि नहरों की सफाई कार्य में भारी मनमानी की गई है,जिसके चलते जिले की कई नहरें फट गई और किसानो के खेतों में पानी भर गया। इससे किसानो की फसलों का भारी नुकसान हुआ है और किसान परेशान है। इस संबंध में अजय सोनी ने कहा कि जहां जहां नहरें फटी हैं उन सभी क्षेत्रों से संबंधित अधिकारियों और ठेकेदारों से धन वसूल कर किसानो को मुआवजा दिया जाए और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं ठेकेदारों पर उचित कानूनी कार्यवाही हो। अजय सोनी ने जल्द ही नहरों, रजबहों की टेल तक पानी न पहुंचाने एवं जलभराव से फसलों के हुए नुकसान का मुआवजा न दिए जाने पर धरना प्रदर्शन करने एवं सिंचाई मंत्री से शिकायत करने की बात कही है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि सिंचाई विभाग में कई कई सालों से जमे अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों का सही से पालन नहीं कर रहें हैं और मनमानी कर रहे हैं। इसे कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा और ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों को जिले से बाहर भेजने के लिए सिंचाई मंत्री से मांग की जाएगी।

Today Warta