देश

national

56 करोड़ से अधिक अवैध बायोडीजल बेचने का मामला: 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश, 7 दिन की मिली रिमांड

Saturday, January 7, 2023

/ by Today Warta



खरगोन। मप्र के खरगोन जिले के आगरा मुम्बई पर स्थित निमरानी में नकली बायो डीजल बेचने के मामले में फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज खरगोन में सीजेएम कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने चारों आरोपियों को सात दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा दिया।

55 दिनों बाद धराए आरोपी  न्यायालय में पेश होने के दौरान कैमरा देखकर चेहरा छुपाते नजर आये। प्रशासन ने दो माह पूर्व नकली डीजल के पंप (Pump) को नेस्तनाबूत करते हुए करोड़ों रुपये का करीब तीन लाख लीटर नकली डीजल सहित केमिकल और पीडीएस (PDS) का गेंहू भी जब्त किया था। आरोपियों ने करीब 56 करोड़ 44 लाख रुपये का नकली डीजल बिक्री कर चुके है। 4 आरोपियों को रिमांड पर लेकर बलकवाड़ा पुलिस अब जरूरी कागजात दस्तावेज की विवेचना करेगी।

बलकवाड़ा थाना प्रभारी आर एस ठाकुर ने बताया कि बायोडीजल के नाम पर केमिकल मिलाकर नकली डीजल बनाने के मामले में महेश अग्रवाल, मातादीन, रौनक और पलाश अग्रवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था। माननीय न्यायालय से 7 दिन की पुलिस रिमांड मिली है। आरोपियों से पूछताछ कर जरूरी दस्तावेज जब्त किये जाएंगे। विवेचना के दौरान अगर कोई आरोपी की जानकारी मिलती है, तो गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि आरोपियों ने 56 करोड 44 लाख रुपये का बायोडीजल बेचकर केन्द्र और राज्य सरकार को चार-चार करोड़ रुपये का जीएसटी (GST) दिया था। पुलिस ने इंदौर और बड़वानी जिले के सेंधवा सीमा क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'