इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। विकास खण्ड बिरधा की ग्राम पंचायत उमरिया में ग्राम चौपाल का आयोजन जिला विकास अधिकारी के.एन. पाण्डेय के मुख्य आतिथ्यि व खण्ड विकास अधिकारी संदीप मिश्रा व एडीओ पंचायत हरीओम पटेल की मौजूदगी व प्रधान संगठन के प्रदेश महासचिव गजेन्द्र सिंह बुन्देला के संयोजन में किया गया। बैठक में जनता के बीच समस्याओं को सुना। जिसमें राशन कार्ड ओं का हुआ सत्यापन पात्रता श्रेणी के बारे में सूची को पढ़कर सुनाया, जिला पूर्ति प्रभारी पंचायत सहायक शिवानी शर्मा रोजगार सेवक रामभरोसे कुशवाहा समस्त ग्राम की आए हुए लोगों ने सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास की मांग की। गांव की माली हालत बहुत ही कमजोर है औसतन प्रति व्यक्ति जमीन का औसत 1 एकड़ है 70 प्रतिशत लोगों का ग्राम पंचायत तक पहुंचने का संपर्क मार्ग पूर्ण कराया जाए। 800 मीटर मनरेगा के अंतर्गत पूर्ण हो चुका है सुरेंद्र सिंह हरनारायण के कार्य चल रहा है हरनारायण खेत पंचायत भवन तक बीच में नाली पुलिया बनाया जाना आवश्यक है सभी लोगों ने जोड़ दिया। तभी दोनों ग्रामों को आपस में जुड़ जा सकता है। एक व्यक्ति तेज कुमार पत्नी वीरेंद्र सिंह भोस ने अपने आप को जिला विकास अधिकारी के समक्ष राशन कार्ड सिलेंडर दिया। जिला विकास अधिकारी ने माला पहनाकर सम्मानित किया पंचायत भवन से जूनियर हाई स्कूल से गांव की मैन रास्ते पर पुराव फिल्ग करवा चौथ में रास्ते को चालू करवाया जाए जिससे बच्चे विद्यालय में आ सके ने पंचायत भवन तक उमरिया तक लोग पहुंच सके। जिला विकास अधिकारी साथ समस्त अधिकारी कर्मचारियों की टीम द्वारा आवास सत्यापन सेर पुराव हेतु सत्यापन रोड का सत्यापन निरीक्षण किया। उमरिया पंचायत में प्राथमिक विद्यालय की ऊंचाई सिर्फ 7 फीट है। पूरा विद्यालय जीन सीड है 3 फीट पानी भर जाता है कभी भी घटना घटित हो सकती है। इस संबंध में ग्राम वासियों ने जोरदार आवाज उठाई। इस संबंध में कई बार जिलाधिकारी, बीएसए को अवगत करा चुके हैं ग्राम पिपरिया मैं अमृत सरोवर देवी जी मंदिर के सामने बनाए घाट निर्माण पर जोड़ दिया। हैट्रिक प्रधान ने पंचायत के गांव को रास्तों को पंचायत भवन तक जोड़ा जाए। मनरेगा से ऐसे विकास कार्य हो सकते हैं जिला विकास अधिकारी ने हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया खंड विकास अधिकारी दौड़ा करते रहेंगे। सभी ग्राम वासियों ने ग्राम चौपाल का भरपूर लाभ लिया होने वाले फायदों को समझा जिला विकास अधिकारी महोदय ने आवास की बात को लेकर बताया प्रधानमंत्री साइड खुलने पर सत्यापन होतर गरीब मजदूरों को आवास मिल जाएंगे। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि गांव के लोगों को अब कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं है सारी समस्याओं का समाधान ग्राम चौपाल में किया जाएगा और छोटी और जितनी भी समस्याएं थी मौके पर निस्तारण हुआ समस्त ग्राम वासियों की ओर से हटकर प्रधान की ओर से मुख्यमंत्री की इस पहल पर स्वागत किया।

Today Warta