राकेश केशरी
एसडीएम को गलत रिपोर्ट देकर गुमराह करने का लेखपाल कर रहा प्रयास
जॉच हुई तो माफियाओं को जेल जाना तय
फोटो-9
कौशाम्बी। गंगा नदी की धारा को काटकर उसकी धारा बदलने का प्रयास राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदारों द्वारा किया गया है जिसकी शिकायत के बाद लेखपालों के द्वारा जॉच करायी गयी जो सत्य पाया गया लेकिन अब उपजिलाधिकारी को माफियाओं ने गुमराह करने का रास्ता खोज कर लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगाने का खेल सुरु कर दिया हैं। यदि गंगा नदी के टीलो को काटा गया है तो राष्ट्रीय राज मार्ग के ठेकेदार के खिलाफ अभी तक मुकदमा क्यों नहीं दर्ज किया गया जबकि कटान से कई गांव में बाढ़ का संकट दिखाई पड़ने लगा है गंगा नदी की कटान को माफियाओं से मोटी रकम लेकर लेखपाल ने चोरी से कटवा दिया ग्रामीणों ने बताया कि यह टीला ग्राम सभा व बंजर भूमि की जमीन हैं फिर भी अभी तक माफिया व ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नही हो सकी जिसका खामियाजा आने वाले दिनों में दिखाई पड़ रहा है,गंगा नदी के टीले के कटान से उतपन्न हो रहे गंभीर संकट से ग्रामीणों को कैसे बचाया जाएगा।सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज थाना अंतर्गत गंगा नदी के किनारे कई गांव के पास नियम विरुद्ध तरीके से राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदारों द्वारा गंगा नदी के किनारे मिट्टी व कंकरीट का ऊंचा टीला को ठेकेदारों के द्वारा महीनों से खनन किया जा रहा है जिससे गंगा नदी की धारा का बहाव बदल गया है और यह गंभीर संकेत के परिणाम है गंगा की धारा को बदलने में लेखपाल वा राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदारों ने अहम भूमिका निभाई है लेखपाल की सांठगांठ से राष्ट्रीय राजमार्ग के ठेकेदारों ने गंगा नदी में कटान कर कई गॉव को डुबाने के लिए पूरी तैयारी कर दी है। संगेती, सैलाबी के बीच ऐतिहासिक स्थल व टीला जो गंगा नदी की धारा को रोक रखा था उसे भी काट कर उसके मिट्टी को ठेकेदार उठा ले गए हैं,शिकायत के बाद लेखपाल मौके पर पहुंचे,लेकिन अभी तक कोई भी मुकदमा दर्ज नही किया जा सका है बिना परमिशन के ही गंगा तट को काट कर विल्कुल ही समाप्त करने पर उतारू माफियाओं व ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटने लगा है गंगा नदी के अवैध कटान के संबंध में उपजिलाधिकारी सिराथू से बात गयी लेकिन चोरी से टीले को काट कर ग्रामीणों की समस्या को बढ़ाने वालों की जॉच कर कार्यवाही अभी तक नही हुई जबकि लोगों के अनुसार गंगा नदी के बाढ़ में इस बार कई गाँव डूब सकते हैं आखिर योगी सरकार में इन माफियाओं का आतंक कब तक चलता रहेगा मिट्टी खनन कर घोटाला हो रहा है जिस पर तहसील प्रशासन अभी तक मौन है।