देश

national

चार दिन पहले ट्रैक्टर समेत नदी में गिरे ड्राइवर का शव मिला, शिनाख्त की प्रक्रिया जारी

Sunday, January 8, 2023

/ by Today Warta



प्रयागराज: मेजा-करछना थाना सीमा पर  कोहड़ार घाट टोंस नदी के पुल पर से चार जनवरी को धान लदा ट्रैक्टर ट्राली समेत चालक पुल पर से नदी में गिर गया था। जिसके बाद से ही मेजा करछना पुलिस स्थानीय लोगों, एनडीआरएफ एसडीआरएफ टीम को लेकर गायब ट्रैक्टर मालिक रुपेन्द्र तिवारी का खोज कर रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली और धान नदी से निकाल लिया गया। लेकिन रुपेंद्र का कुछ पता नहीं चला था। आखिरकार लोगों की उम्मीदें टूटने लगी थी कि अब रुपेंद्र नदी से नहीं निकल पाएगा। वहीं पांचवे दिन रविवार सुबह करछना केे घोरहट मदराही गांव के पास टोंस नदी में एक शव उतराता हुआ देखा गया है। गांव के लोगों की सूचना पर इलाकाई पुलिस पहुंची गई और छानबीन में जुट गई। बताया जाता है कि एक शव घोरहट गांव के समीप नदी मे मिलने की सूचना मिली है। फिलहाल शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'