राकेश केशरी
कौशाम्बी। विद्युत पावर हाउस भरवारी कस्बे में घरेलू और कमर्शियल के लगभग 6500 विद्युत उपभोक्ताओ ने बिजली विभाग का एक करोड़ रुपए से अधिक बिजली का बिल नहीं जमा किया। बिजली विभाग के जेई ने कर्मचारियों के साथ बुधवार को कस्बे में जाकर 10 हजार तक के बकायेदारों को बिल जमा कराने के लिए बताया और इससे ऊपर के बकायेदारों के घर पर नोटिस चस्पा की। बिजली विभाग के बड़े बकायेदारों में 18 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए हैं जबकि लोगों के यहां बिल जमा करने के लिए नोटिस चस्पा की गई,वहीं दो लोगों के मीटर काम नहीं कर रहे थे,तो उनको बदलने के लिए कर्मचारियों को आदेश दिया गया। बिजली विभाग द्वारा इस कार्रवाई में जेई महेंद्र कुमार वर्मा,सर्वेश टीजी, जमशेद लाइनमैन, विजय कुमार और राममोहन टीम में शामिल रहे,बिजली विभाग की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।