देश

national

इलाज के दौरान विवाहिता की मौत,कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

Thursday, January 19, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के सेलरहा गांव निवासी बेलपती पत्नी स्व0 मोहनलाल पासी ने अपनी बेटी का विवाह पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के गोराजू गांव में किया था। ससुरालियों ने शादी के बाद से ही दहेज के लिए विवाहिता को प्रताडित करने लगे,विवाहिता ने अपने मायके जाकर ससुरालियों के द्वारा प्रताडित किए जाने की बात बताई। विवाहिता की मां गोराजू जाकर कई बार सुलह समझौते का प्रयास किया,किंतु विवाहिता के ससुरालीजन दहेज के लोभी होने के चलते उसकी बात नही सुनी और विवाहिता को प्रताड़ित करते रहे। करीब 8 माह पहले ससुरालियों ने विवाहिता को गाली गलौज और लोहे की रॉड से पेट में मार दिया, जिससे इलाज के दौरान विवाहिता और गर्भ में रहा बच्चा दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। विवाहिता की मां पश्चिम सरीरा थाना में लिखित शिकायत की,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विवाहिता की मा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कोर्ट के आदेश पर पश्चिम शरीरा पुलिस ने विवाहिता के ससुर सुलोचन, सास संभरिया, जेठ छोटू व जेठानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है,आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'