प्रयागराज : शहर में एक देसी नस्ल के कुत्ते के गायब होने के बाद उसे खोजने के लिए जगह-जगह पोस्टर लगा दिए गए हैं। साथ ही उसे ढूंढकर लाने वाले के लिए इनाम की भी घोषणा की गई है। पोस्टर में लिखा गया है की मोमो ने नीले रंग का पट्टा पहना हुआ है और वह आखरी बार क्रिसमस के दिन सिविल लाइंस स्थित नवाब यूसुफ रोड में देखा गया था। उसके बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए मिलेंगे। मोमो की मालिक ने इस सम्बंध में वीडियो भी जारी किया है । दरअसल, आजकल लोगों में हजारों रुपये खर्च कर विदेशी कुत्तों को पालने का क्रेज बहुत बढ़ा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देसी कुत्तों को जान से ज्यादा प्यार करते हैं। गौरतलब हैं कि सिविल लाइन इलाके से फिरोज नाम के कुत्ते के बाद एक बिल्ली भी गायब हुई थी जिसका नाम लूसी था। उसको पालने वाले मोहम्मद ताहिर ने उसके लिए 10000 रुपये का इनाम रखा था। हालांकि बिल्ली कुछ दिनों बाद अपने आप वापस आ गई थी।