देश

national

दिन दहाड़े महिला को सम्मोहित कर सोने के आभूषण उतार कर रफूचक्कर

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राजाराम मंदिर के निकट एक महिला को सम्मोहित करके उसके सोने के आभूषण उतार कर अज्ञात दो युवक रफूचक्कर हो गए। महिला ने अपनी व्यथा रोते हुए सुनाई। जानकारी के अनुसार सुधा जैन पत्नी निहालचंद रसिया निवासी लक्ष्मीपुरा अपने नाती की दवाई लेकर नजा क्लीनिक से घर की ओर आ रही थी, तभी तो बदमाश अज्ञात लड़को ने बातचीत करते हुए कहा कि तुम बहनजी काफी परेशान लग रही हो। उन्होंने भी हां करते हुये कहा तो उन्होंने कहा आप का सब ठीक हो जाएगा। आप तीन बार णमोकार मंत्र का पाठ करो पाठ करने से पूर्व आपको जो सोने की चैन पहनी हो अंगूठी पहने हो उसे उतारकर पर्स में रख लो वरना गल जाएगी। सुधा जैन ने बताया कि पता नहीं उन्हें क्या हो गया। उन्होंने जैसा उसने कहा वैसा ही हमने कर दिया। णमोकार मंत्र पढ़ते हुए वह बोले कि आप तीन बार चक्कर लगाओ। पर्स यहीं रख दो, जैसे ही उन्होंने पर्स रखा और आगे को चलने लगी कितने में जब उन्होंने मुड़कर देखा तो दोनों युवक पर्स लेकर रफूचक्कर हो गई, जिसमें एक सोने की मोटी चेन व सोने की अंगूठी व कुछ नगदी रखा था। समाचार लिखे जाने तक पीडि़त महिला मामला दर्ज कराने चौकी नहीं पहुंची थी। खैर जो भी हो जनपद में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन इन घटनाओं में आमजन की बहुत बड़ी भूमिका है कि आए दिन इस तरह की घटनाओं के बाद भी लोग समझते नहीं हैं और उन्हें अपने जीवन भर की कमाई पल भर में लुट जाती है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'