देश

national

बुन्देलखण्ड को शिक्षकों के अधिकारों की आवाज उठाने का मिला सुनहरा मौका

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

जय बुन्देलखण्ड कॉलेज में हुआ मतदाताओं को लेकर हुआ मंथन

ललितपुर। जय बुंदेलखंड कॉलेज के प्राचार्य डा.दिनेश बाबू गौतम ने बुंदेलखंड क्षेत्र में शिक्षक मतदाताओं की संख्या में विषमता के विषय को बड़ी गंभीरता से उठाया। उन्होंने कहा कि 2011 में 59 लाख की आबादी वाले जनपद में 16000 से अधिक मतदाता बन जाते हैं। बुंदेलखंड के 7 जनपदों में जिनकी आबादी 96 लाख से अधिक है। वहां मात्र 12000 मतदाता बनते हैं जो यह प्रदर्शित करता है कि बुंदेलखंड के शिक्षकभी अपने अधिकारों के प्रति उतने जागरूक नहीं है जितने प्रयागराज के लोग। 70 वर्षों में पहली बार बुंदेलखंड के किसी व्यक्ति को उनके हक की आवाज उठाने का मौका मिला है। इस आवाज को बुलंद करने में सभी लोग सहयोग करें। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी ने अपने संगठन के समस्त शिक्षक साथियों से शतप्रतिशत मतदान 10 जिलों में करने का अनुरोध किया। जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन जी ने शिक्षकों छात्रों की समस्याओं के लिए निरंतर संघर्ष करने वाले डा.बाबूलाल तिवारी के नाम के सम्मुख एक लिखकर अधिक से अधिक संख्या मत देने का आह्वान किया। विधान परिषद प्रत्याशी रमा निरंजन ने कहा पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए गए डा.बाबूलाल तिवारी को सभी शिक्षक एवं शिक्षिका बहने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और विधान परिषद में शिक्षकों की आवाज को बुलंद करने में अपना योगदान दें। सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा की हमारी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता जनपद में 1005 की संख्या मैं जो शिक्षक मतदाता है उनका सत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने में पूरे मन से जुड़ जाएं और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को प्रथम वरीयता मत दिलाने का घर घर जाकर निवेदन करें। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि हमारे गुरुजन वंदनीय और अभिनंदनीय है। उन्होंने अपने उद्बोधन में गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु गुरु साक्षात महेश्वर के उद्बोधन से सम्मेलन में उपस्थित गुरुओं का वंदन और अभिनंदन किया। उन्होंने सम्मानित गुरुजनों से यह भी निवेदन किया कि सभी गुरुजन यदि अपने रिश्तेदारों से मित्र गणों से शुभचिंतकों से इस झांसी प्रयागराज क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों से दूरभाष पर संपर्क करें और डॉक्टर बाबूलाल तिवारी के समर्थन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। विशिष्ट अतिथि डा.बाबूलाल तिवारी व्यक्तिगत संपर्क के 40 वर्षों के महत्वपूर्ण संस्मरण को गुरुओं के बीच में रखा उन्होंने कहा कीमत पत्र में प्रथम स्थान पर अंकित डॉक्टर बाबूलाल तिवारी को हमें बड़ी संख्या में मत देकर प्रथम स्थान पर लाना है। कार्यक्रम की रूपरेखा शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक ओम शंकर श्रीवास्तव जी ने रखी। शिक्षक सम्मेलन में मुख्य अतिथि अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री मनोहर लाल पंथ मन्नू कोरी जी विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीमती नमन रंजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्री कैलाश निरंजन सदर विधायक श्री रामरतन कुशवाहा प्रकोष्ठ के संयोजक ठीक है उनका श्रीवास्तव जी राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री केदारनाथ तिवारी जय बुंदेलखंड कॉलेज ऑफ लॉ पनारी के प्राचार्य डॉ दिनेश बाबू गौतम शीतल बड़ोदिया इंटर कॉलेज के प्रबंधक दुष्यं दुष्यंत  बडोनिया  प्रवक्ताओं में शिक्षक सम्मेलन में प्रबंधन का दिनेश विधवा देवेंद्र तिवारी दिग्विजय सिंह मोंटी भैया राजीव पुरोहित हरपाल सिंह चंदेल सौरभ राजा ने निभाई सम्मेलन का सफल संचालन जिला पंचायत सदस्य एवं चुनाव के विधानसभा प्रभारी आशीष रावत ने किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'