देश

national

जीर्णोद्धार हुये चबूतरे पर हुआ पूजन

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

ललितपुर। हरदौल बाबा मंदिर परिसर नदीपुरा में मंदिर जीर्णोद्धार हेतु पूजन किया गया। जानकारी अनुसार यह चबूतरा कई सैकड़ों वर्ष पुराना बताया जाता है। यह चबूतरा कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है जिसके कारण इसके ऊपर जानवरों का आना जाना लगा रहता है एवं गंदगी फैली रहती है इस संदर्भ में इस चबूतरे के जीर्णोद्धार हेतु भक्तजनों ने मिलकर संकल्प लिया है, जिसका पूजन पं.जगदीश पाठक के कर कमलों से आयोजित हुआ। पूजन में अमित तिवारी, डा.प्रबल सक्सेना, शुभम देवलिया, मनीष श्रीवास्तव, रामेश्वर मालवीय, नवल किशोर सोनी, आशीष चौबे, बृजेंद्र सिंह गौर, संतोष रैकवार, विकास श्रीवास्तव, पीयूष सोनी, शैलेश सोनी, मुन्नालाल रैकवार, परमानंद रैकवार, बाबूलाल रैकवार, रामकिशोर रैकवार, पीयूष सिसौदिया, जयप्रकाश शर्मा, आशीष रैकवार, बृजेश चतुर्वेदी, प्रमोद साहू, निखिल जोशी, आयुष साहू, सुमित खटीक, अमित खटीक, रवि खटीक आदि भक्तजन मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'