देश

national

बांसी में हाई-वे जाम कर उपद्रव मचाने का आरोप

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

राजनैतिक रंग देने के लिए की गयी पत्थरबाजी और गाली-गलौज

पीडि़त ने एसपी को शिकायती पत्र देकर उठायी निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग

ललितपुर। बीते रोज कस्बा बांसी में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता कर मारपीट और तोडफ़ोड़ करने और पुलिस चौकी के अंदर परिजनों से मारपीट करने के साथ हाई-वे जाम करने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के उद्देश्य से माहौल खराब करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। शिकायती पत्र में देते हुये जगदीश प्रसाद तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया कि वह अपने पुत्र के साथ दुकान से घर जा रहा था। तभी रास्ते में नारायण कुशवाहा की साइकिल खड़ी थी, जिससे उसे चोट लग गयी। साइकिल हटाने को कहा, तो उक्त व्यक्ति द्वारा धक्का देने और हैण्डपम्प पर गिरकर आंख और सिर में गंभीर चोट आने का आरोप लगाया। आरोप है कि इस घटनाक्रम के बाद करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने लामबंद होकर जमकर उपद्रव किया। आरोप है कि महिलाओं से अभद्रता की गयी, घर में घुसकर तोडफ़ोड़ की गयी। इतना ही नहीं शिकायत करने पहुंचे परिजन से मारपीट की गयी। पीडि़त ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया कि चौकी में जब पुलिस ने बीच बचाव किया तो उक्त उग्र उपद्रवी लोग पुलिस प्रशासन मुरादाबाद के नारे लगाते हुए हाइवे पर पंहुच गये और हाइवे जामकर दिया। पुलिस आधा घंटे बाद किसी तरह हाइवे का जाम हटा सकी तो उक्त उपद्रवियों ने हाइवे पर पत्थर फेंकते हुए करीब डेढ़ घंटे तक हाइवे पर उपद्रव किया और  उक्त उपद्रवियों ने  पुलिस चौकी में बैठे पीडि़त के परिवार वालों को अनेक बार चौकी में घुसकर मारने का प्रयास किया। इस घटना को राजनैतिक रंग देने के लिए आरोप लगाने लगे। इतना ही नहीं इन लोगों ने जातीय संघर्ष पैदा करने और माहौल बिगाडने के लिए पूरे समाज विशेष को जमकर गालियां दी। पीडि़त के परिवार वाले दो घंटे बाद जान बचाकर चौकी से निकल सके। तब रात ही में वह अपने परिवार वालों के साथ तहरीर लेकर आपके आवास आया था, वहां मौजूद पुलिस द्वारा वीडियो की सीड़ी बनवाकर सुबह आने को कहा गया। रात 11 बजे पुलिस अधिकारियों ने प्रार्थी के घर पंहुचकर पूरी घटना की जानकारी ले ली गयी है। पीडि़त ने मामले की जांच करायी जाकर कार्यवाही किये जाने की गुहार लगायी है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'