राजीव कुमार जैन रानू
हेलमेट पहनकर यात्रा करने का संकल्प लिया, सड़क सुरक्षा की ली शपथ
ललितपुर। परिवहन आयुक्त उप्र के निर्देशों के क्रम में सीएमओ कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पूर्वान्ह 11 बजे से स्वास्थ्य कर्मियों ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इस दौरान सड़क सुरक्षा शपथ दिलायी गई। सभी ने हेलमेट पहनकर यात्रा करने का संकल्प लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी ने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से सफर सुरक्षित होगा। सड़क पर जरा सी लापरवाही में हुई तो जान वापस नही आयेगी। आमतौर पर,सड़क दुर्घटनाओ में यह देखा जाता है कि सड़क दुर्घटना के पीछे लापरवाही सामने आती है। इनमें शराब पीकर या नशे की हालत में,गलत दिशा में वाहन,बीआईसी मानक वाले हेलमेट नहीं पहनने, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट नहीं लगाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का नहीं पालन करने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने जैसे कारण हो सकते हैं। यातायात नियमों का पालन करने से ही दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। नोडल अधिकारी डॉ सौरभ सक्सेना ने बताया कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके मद्देनजर सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। परिवहन आयुक्त उप्र के निर्देशों के क्रम में शपथ ग्रहण एवं मानव श्रृंखला कार्यक्रम को रखा गया है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डा आरएन सोनी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा शिवप्रकाश, डिप्टी सीएमओ डा अवधेश यादव, डिप्टी सीएमओ डॉ अमित तिवारी, महामारी रोग विशेषज्ञ डा देशराज, जिला परामर्शदाता रवि झा,जिला समन्वयक गौरव जैन आदि मौजूद रहे।
ये ली सड़क सुरक्षा शपथ
हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव, दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईसी मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे।गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अत: मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊँगा।

Today Warta