राजीव कुमार जैन रानू
अरनाथ महामंडल विधान में उमड़े श्रद्धालु
एडवोकेट सनत जैन अध्यक्ष, वीरचन्द्र जैन बने महामंत्री
ललितपुर। जनपद के महरौनी विकासखंड में सोजना के पास स्थित प्रागैतिहासिक दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र नवागढ़ क्षेत्र में सकल दिगंबर जैन समाज के समक्ष प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ के पदाधिकारियों का मनोनयन सानंद संपन्न हुआ । पदाधिकारियों में सनत कुमार जैन एडवोकेट ललितपुर अध्यक्ष ,कपूरचंद जैन डूंडा , प्रकाश चंद जैन बबलू बड़ागांव उपाध्यक्ष, महामंत्री वीरचंद जैन नेकोरा (पूर्व ग्राम प्रधान), संयुक्त मंत्री अशोक जैन मैनवार एवं राकेशकुमार जैन ककरवाहा, प्रचार मंत्री डॉ सुनील जैन संचय ललितपुर एवं धीरेंद्र कुमार जैन बड़ागांव, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जैन गुढ़ा वाले टीकमगढ़ , उप कोषाध्यक्ष पं. इंद्र कुमार जैन ककरवाहा, ऑडिटर प्रसन्न चौधरी बच्चू बड़ागांव को मनोनीत किया गया। शेष कार्यकारिणी का मनोनयन समिति आगामी कार्यकारिणी बैठक में शीघ्र ही संपन्न करेगी। इस मौके पर प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री सनतकुमार विनोद कुमार रजवास, डॉक्टर नरेंद्र कुमार जैन टीकमगढ़, सिंघई महेंद्र कुमार जैन बड़ागांव, राजकुमार जैन पठा, पंडित श्रीनंदन टीकमगढ़ , सुनील घुवारा एवं धर्म रत्न श्री बाबूलाल मैंनवार आदि समाज श्रेष्ठि , विद्वान, गणमान्य की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा समिति के मनोनयन हेतु जो नियम बनाए हैं वह सभी क्षेत्रों पर लागू होना चाहिए जिससे समर्पित कार्यकर्ताओं को अवसर प्राप्त होगा । श्रेष्ठि सुनील कुमार घुवारा ने क्षेत्र निर्देशक ब्रह्मचारी जय कुमार निशांत की प्रशंसा करते हुए कहा इसी प्रकार सामाजिक सौहार्द एवं पारस्परिक सद्भावना के साथ पदाधिकारियों का मनोनयन होना चाहिए ।
भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ अरनाथ महामंडल विधान :
इस अवसर पर 25 ग्राम एवं नगरों के श्रावकों ने उपस्थित होकर भगवान अरनाथ स्वामी के प्रति अपनी निष्ठा एवं समर्पण के साथ प्रातः काल में श्री अरनाथ महामंडल विधान संपन्न किया । विधि विधान ब्र. जयकुमार जी निशांत,प्रतिष्ठाचार्य पंडित श्री सनतकुमार विनोद कुमार रजवास के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। द्रव्य व्यवस्था एवं वात्सल्य भोज का पुण्यार्जन आनंदीलाल जैन लुहर्रा के वंश वर्धन के उपलक्ष्य में आपके परिवार की ओर से किया गया । सभी ने नवोदित शिशु अग्रिम को आशीर्वाद प्रदान कर मंगलमय जीवन की कामना की।
नवागढ़ महोत्सव 23 व 24 फरवरी को :
प्रचारमंत्री डॉ सुनील संचय ने बताया कि क्षेत्रीय समाज के प्रतिनिधियों ने आगामी नवागढ़ महोत्सव में सहयोग करने का संकल्प किया। चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में 23 फरवरी को श्री अरनाथ महा अर्चना तथा दिग्विजय यात्रा एवं 24 फरवरी को मूलनायक अरनाथ भगवान एवं मान स्तंभ का महामस्तकाभिषेक संपन्न किया जाएगा ।क्षेत्र के निर्देशक ब्र. जय कुमार जी निशांत भैया ने इस मौके पर बताया कि प्रागैतिहासिक क्षेत्र नवागढ़ जैन धर्म की प्राचीनतम संस्कृति का संवाहक है । यहां विशेषज्ञों द्वारा किए गए अन्वेषणों से इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व के विशेष आयाम स्थापित किए गए हैं। प्राचीन परंपरा के अनुसार यहाँ नवागढ़ गुरुकुलम संचालित है।

Today Warta