देश

national

बिजली से रोशन होंगे 296 परिषदीय स्कूल, बीएसए ने दिया कनेक्शन का स्टीमेट

Saturday, January 14, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। बिना बिजली कनेक्शन चल रहे परिषदीय विद्यालयों में भी अब जल्द उजाला होगा। बिजली अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधनों की इस जटिल समस्या को दूर करने के लिए पॉवर कॉर्पोरेशन के अफसर सख्त हुए हैं। निर्देश पर अधीक्षण अभियंता ने बीएसए के साथ बीते दिनों बैठक कर समस्या समाधान पर चर्चा की है। उन्होंने बीएसए की ओर से विद्यालयों की मिली सूची के आधार पर कनेक्शन स्टीमेट सौंपा है। बताया कि समस्त अधिशासी अभियंता को चार दिनों के अंतराल में प्रगति कनेक्शन रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। सर्वे भी किया जाएगा। उम्मीद है अब कनेक्शन का रास्ता साफ होगा और विद्यालयों में रोशनी होगी। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि हमारे 296 स्कूल है, जिसमें कनेक्शन नहीं हैं। 160 स्कूल ऐसे हैं, जिसमें चालीस मीटर के दायरे में कोई खम्भा नहीं हैं। इसका विभाग द्वारा स्टीमेट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। बचे 136 स्कूलों में भी व्यवस्था पूरी कर ली गई है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी होगी।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'