इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
नामजाद युवक पुलिस को चकमा देकर भगा
मड़ावरा पुलिस ने नामजद व्यक्ति के विरुद्ध किया मुकदमा पंजीकृत
मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के थाना मड़ावरा क्षेत्र निवासिनी एक महिला ने प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा को एक शिकायती पत्र देकर अवगत कराया था कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को गांव का ही निवासी एक युवक रात्रि में लगभग 2 बजे बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है। नाबालिग लड़की की मां की शिकायत पर मड़ावरा पुलिस ने एक नामजद व्यक्ति के विरुद्ध भा.द.सं. की धारा 363,366 में मामला पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी थी। आज मड़ावरा पुलिस को सूत्रों से जानकारी मिली की नामजद युवक एवम नाबालिग लडकी मड़ावरा के गिरार तिराहे से कही बाहर भागने की फिक्र के खड़े है,मड़ावरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर नाबालिक लडकी को बरामद करने में तो सफल रही लेकिन नामजद व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए टीमें गठित कर दी गई है।

Today Warta