देश

national

सड़क सुरक्षा माह का हुआ शुभारंभ

Thursday, January 5, 2023

/ by Today Warta



न्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर लोगों को किया जागरुक

ललितपुर। मुख्यमंत्री के द्वारा सड़क सुरक्षा की भावना आम जनमानस में लाये जाने हेतु 05 से 04 फरवरी 2023 तक सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के दिए गये निर्देशों के अनुपालन में प्रमुख सचिव, उवप्रव शासन द्वारा सड़क सुरक्षा माह के कार्यक्रमों का विभागवार तिथिवार कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। परिवहन कार्यालय में सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा किया गया। उपस्थित जन समुदाय को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए आम जनमानस को वाहन चलाते समय सावधानियां अपनाये जाने पर जोर दिया गया। जागरूकता अभियान के अंतर्गत जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने उपस्थित जन समुदाय को सड़क सुरक्षा के नियमों को अपनाये जाने तथा पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के समय संयम बरतने की अपील की। कार्यक्रम को उपस्थित बस ऑपरेटर एशोसिएशन अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा.भारतीय द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को आत्मशात किए जाने की अपील की गयी। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस. एल. गौड़ द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत तिथिवार आयोजित कार्यक्रमों को विस्तार से अवगत कराया गया। सभी उपस्थित आगन्तुक अतिथियों एवं उपस्थित जन समुदाय का कार्यक्रम में प्रतिभाग किए जाने पर आभार व्यक्त किया।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'