देश

national

अवैध वाहन सड़क पर चलता मिला तो लाईसेंस निरस्त, गिरफ्तारी : डीएम

Sunday, January 8, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

तालबेहट क्षेत्र में बम्हौरीसर व आईटीआई के पास सर्विस रोड बनवाने के लो.नि.वि. को निर्देश

नगर के मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटवाने हेतु ईओ को निर्देश

सड़क सुरक्षा को लेकर बच्चों एवं अभिभावकों को जागरुक करने के शिक्षा विभाग को निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क-सुरक्षा समिति की बैठक दिनांक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में कोई भी अवैध वाहन सड़कों पर दिखाई नहीं देना चाहिए, हर रुट के लिए परमिट निर्धारित कर दिया गया है, यदि बिना परमिट के अवैध वाहन चलता पाया गया तो सम्बंधित का लाईसेंस निरस्त कर गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तालबेहट के पास दुर्घटनावाहुल्य क्षेत्र बम्हौरीसर वाईपास एवं आईटीआई तालबेहट के पास सर्विस रोड बनाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा विभाग को बच्चों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता हेतु सुबह की प्रार्थना के समय जागरुक करने, पेरेन्ट्स मीटिंग व प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिये। टोल प्लाजा कर्मियों को प्रत्येक ट्रेक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर लगवाने एवं चालकों का आई टेस्ट कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तिपहिया आटो चालकों को नगर पालिका परिषद ललितपुर द्वारा चिन्हित किये गये स्टैण्डो से ही संचालित कराये जाने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया। उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को नजाई बाजार से शहजाद नदी पुल तक किये गये अतिक्रमण को हटाकर फुटपाथ, पानी स्टैण्ड पोस्ट व शौचालाय बनवाये जाने हेतु निर्देश दिये। अन्त में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस.एल.गौड द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, अग्रणी जिला प्रबंधक कुमार गौरव, अधिशासी अधिकारी न.पा., सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एस.एल.गौड सहित समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'