इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र
ललितपुर। एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन ब्लॉक बार के ग्राम वस्तगुवां में संपन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र के सभी जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता समाज के लोग उपस्थित हुए। जिलाध्यक्ष महेश रायकवार ने रायकवार, सेन, पाल, विश्वकर्मा, लोहार, कुम्हार आदि समाजों को एक करके सत्ता में हिस्सेदारी लेना ऐसा पाठ पढ़ाया और सत्ता में हिस्सा लेना है अब गुमराह करने वाली पार्टियों को सबक सिखाना है। जिन्होंने समाज को राजनीति से दूर रखा उन पार्टी को वोट से दूर रखना है और निषाद पार्टी में इन सभी शोषित वंचित वालों को पार्टी में आना बहुत जरूरी है। उन जातियों का हिस्सा लेना है, निषाद पार्टी में आना जरूरी है और सभी ने हाथ उठाकर इस बात का समर्थन किया। जिसमें मुख्य रूप से पीयूष रायकवार (जिला महासचिव), हरगोविंद रायकवार (संगठन अध्यक्ष), मुकेश रैकवार (विधानसभा अध्यक्ष), नंदकिशोर रैकवार(जिला महामंत्री), मीना रैकवार महिला मोर्चा, बाबूलाल, जिला सचिव संतोष रैकवार, कुलदीप रैकवार आईटी हेड, रामप्रसाद टेनगा, मूलचंद ब्लॉक अध्यक्ष, शिवराज ब्लॉक अध्यक्ष, सचिन सुनील, नीलम, अरविंद, दीपक कालीपहाड़ी, दीपक जमालपुर, राजेश, नंदकिशोर, गोलू, राजेश, टीकाराम आदि समाज बंधुओं के साथ-साथ अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

Today Warta