देश

national

टौरिया मंदिर पर मेले में पहुंचे स्थानीय सांसद

Sunday, January 8, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह प्रिइन्द्र

ललितपुर। श्रीनवलसा गौड़ मेला महोत्सव बांसी में स्थानीय सांसद द्वारा श्रीहनुमानजी महाराज की पूजा अर्चना करके नवलसा गौड़ बाबा के दरबार में माथा टेका। कस्बा बांसी के नया बस स्टैंड स्थित श्रीहनुमान जी टौरिया मंदिर मेला मैदान में एक जनवरी से 14 जनवरी तक प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परम्परागत मेला में रविवार की दोपहर स्थानीय सांसद मेला में पंहुचे और मंदिर परिसर स्थित श्री हनुमान जी महाराज की पूजा अर्चना की एवं जिनके नाम पर यह मेला लगता है। उनके दरबार में पंहुचकर नवलसा बाबा के सामने माथा टेककर सभी की कुशलता की प्रार्थना की। दशकों से यह मेला यहां लगता आ रहा है। इसकी व्यवस्था मंदिर मेला समिति द्वारा की जाती है। यह मेला मकर संक्रांति पर लगने के कारण यहां गुड़ और मिट्टी के बर्तन की बहुत बिक्री होती है। झूला और मनहारी की दुकानें यहां आकर्षण रहती हैं, आस पास के सभी गांवों से यहां हजारों ग्रामीण मेला में खरीददारी करने आते हैं, मेला समिति और पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था से दुकानदार और ग्राहक हमेशा ही अपने की सुरक्षित महसूस करते हैं। इस दौरान अजय, मनीष दीक्षित, समिति संरक्षक बद्री प्रसाद दुबे, संतोष कुमार शर्मा, प्रबंधक सुदामा प्रसाद दुबे, कोषाध्यक्ष गोपाल सोनी, प्रमोद नायक, मुकेश पुरोहित, नीरज गंगेले, बाबी पुरोहित मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'