राकेश केशरी
कौशाम्बी। अतिक्रमण को लेकर बीते दिनों नगर पंचायत सिराथू के अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत सिराथू में लाउडस्पीकर द्वारा यह मुनादी करवाई गई की पुल के नीचे से सभी लोग अपनी दुकानें हटा ले,रेहड़ी,पटरी,नाली के ऊपर से किया हुआ अतिक्रमण तत्काल हटा ले,वरना कठोर कार्रवाई होगी,परंतु तीनों रोडो में मंझनपुर, धाता, और सैनी रोड पर अतिक्रमण हटाना दूर की कौड़ी साबित होती जा रही है। अधिशासी अधिकारी के फरमान को नजर अंदाज कर अवैध अतिक्रमण कर रास्ता तक जाम जार दे रहे हैं। सैनी रोड और धाता रोड की अगर बात की जाए तो ओवर ब्रिज के नीचे तमाम गाड़ियां चार पहिया इतनी अधिक संख्या में खड़ी रहती है,जैसे कोई स्टैंड लगा रखा है। कभी-कभी तो एंबुलेंस और आम पब्लिक का निकलना दुश्वार हो जाता है,इस बात को लेकर अधिशासी अधिकारी को कई बार नगर के लोगों ने शिकायती पत्र देकर अतिक्रमण हटवाने की मांग की लेकिन फिर भी अधिशासी अधिकारी किसी पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहे।

Today Warta