देश

national

प्राथमिक विद्यालय मे नही आया,दो महीने से सफाई कर्मी

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। मूरतगंज विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जोत खातून उर्फ छबिलवा पुर ग्राम में सफाई कर्मी दो महीने से नहीं आया,जिसमें स्कूल मे काफी गंदगी हो गई है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि सफाई कर्मी दो महीने से सरकारी स्कूल में सफाई करने नहीं आया और हम सफाई कर्मी को बुलाए थे,लेकिन सफाई करने के लिए वह तैयार नहीं है। स्कूल में सफाई ना होने के कारण बच्चों को तरह-तरह की बीमारियां का कारण गन्दगी बन सकता है। सफाई कर्मी के मनमानी से स्कूल की सफाई व्यवस्था चैपट है,लेकिन ग्राम प्रधान भी सफाई कर्मी पर अंकुश नहीं लगा सका हैं। शिक्षक और छात्रों ने जिला पंचायत राज अधिकारी का ध्यान   आकृष्ट कराते हुए सफाई कर्मी पर कार्यवाही करते हुए स्कूल की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग की है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'