देश

national

सार्वजनिक शौचालय व पंचायत भवनों में की जा रही बिजली चोरी

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

अवर अभियंताओं के सर्वे में हुआ खुलासा

बिजली विभाग जारी करेगा ग्राम प्रधानों को नोटिस

कौशाम्बी। ग्रामीणों की सुविधा के लिए जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक शौचालय व पंचायत सचिवालय बनाए गए है। बिजली विभाग के अधिकारियों की माने तो बगैर कनेक्शन के ही पंचायत भवनों व सार्वजनिक शौचालयो बिजली का उपभोग किया जा रहा है। इस संबंध में अवर अभियंताओं ने आला अधिकारियों को रिपोर्ट दी है। अब विभाग ने प्रधानों को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। नोटिस मिलते यदि ग्राम पंचायतों ने कनेक्शन न कराया तो विभागीय कार्रवाई होगी। जनपद के 438 ग्राम पंचायतों पंचायत सचिवालयो का निर्माण कराया गया है। इसके पीछे शासन की मंशा है कि गांव के लोगों को यहां से जरूरी अभिलेख मिले। साथ ही प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव सप्ताह में एक दिन बैठकर लोगों की समस्या सुने। इसके पर्यावरण को साफ सुथरा रखने के लिए सर्वाधिक शौचालय भी बनाए गए हैं। सार्वजनिक शौचालय में लगाए गए समर्सिबल पंप चलाने व पंचायत सचिवालय को रोशन करने व अन्य उपकरण चलाने के लिए करने बिजली का कनेक्शन नहीं लिया गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अधिकतर पंचायत भवनों व सार्वजनिक शौचालय में बिजली उपभोग का कनेक्शन किया जा रहा है। इस संबंध में अवर अभियंताओं ने रिपोर्ट भी भेजी है। कहा कि अवैध तरीके से बिजली का उपभोग करने पंचायतों के प्रधानों को नोटिस दी जाएगी। नोटिस मिलने बाद यदि संबंधित प्रधानों ने पंचायत सचिव व सार्वजनिक शौचालयों में बिजली का कनेक्शन न कराया तो वहां कि बिजली आपूर्ति ठप की जाएगी।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'