राजीव कुमार जैन रानू
नन्हें-मुन्हें छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किये सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम
देशभक्ति थीम पर बच्चों ने की आकर्षक परेड
चेयरमेन कमलेश चौधरी ने कानून का पालन करने की दिलाई शपथ
ललितपुर। एसडीपीएस इण्टरनेशनल स्कूल में बडे़ ही उत्साहपूर्वक गणतन्त्र दिवस मनाया गया इस मौके पर चेयरमेन कमलेश चौधरी, डायरेक्टर विकास चौधरी और मानद् आचार्य प्रो0 भगवत नारायण शर्मा द्वारा झण्डा फहराया गया। तत्पश्चात् स्कूली छात्र और छात्राओं ने परेड निकालकर उपस्थित सभी जनों को देशभक्ति से ओत-प्रोत कर दिया। तत्पश्चात् अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती और शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान चेयरमेन कमलेश चौधरी ने कहा यही बच्चे देश का भविष्य हैं, सभी बच्चों में देशभक्ति का जज्बा होना चाहिए और देश के लिये कुछ कर गुजरने का जोश होना चाहिये। उन्होने आगे कहा देश को आजादी दिलाने में हमारे अनेकों-अनेक जवानों और देशभक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये तब जाकर हमें आजादी मिली। वहीं डायरेक्टर विकास चौधरी ने कहा 26 जनवरी हमारे लिये इसलिये गौरव का दिन है क्योंकि आज ही के दिन हमारे देश में संविधान लागू हुआ था और हम सबको कानूनी अधिकार प्राप्त हुये थे। उन्होने कहा कि प्रत्येक छात्र-छात्राओं को हमारे देश के शहीदों को याद करते रहना चाहिये और सभी में देशभक्ति की जोत जलनी चाहिये। मानद् आचार्य प्रो0 भगवत नारायण शर्मा ने कहा हमें आज के ही दिन संवैधानिक अधिकार प्राप्त हुये थे, हम सभी को कानून का पालन करना चाहिये। आज एसडीपीएस इण्टरनेशनल स्कूल में नन्हे-मुन्हें बच्चों की सांस्कृति और देशभक्ति प्रस्तुतियाँ और आकर्षक परेड ने सभी का मन मोह लिया और देशभक्ति का जुनून पैदा किया। कार्यक्रम मेें कमल भार्गव, देवाद्युति मुखर्जी, सचिन शर्मा, दीपक गुप्ता, आशीष शर्मा, अंकित राय, कृष्णगोपाल पाठक, आशीष दुबे, मनवारा कासिम वैशाली सेंगर, आयुषी जैन, अभिषेक समेत अनेकों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।