ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा 30 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजे से शिक्षित-प्रशिक्षित बेरोजगारों के लिए एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर गोविन्दनगर ललितपुर में किया जा रहा हैं। जिसमें कम्पनी, नियोजको द्वारा रिक्त पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेला में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीयन पोर्टल पर कराकर तथा अपनी शैक्षिक योग्यता, आयु के अनुसार पोर्टल पर प्रदर्शित कम्पनी में प्रतिभाग कर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार मेले में कुल 04 कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही है जिनमें कुल रिक्त पदो की संख्या-1127 है, जिनमें प्रेरणा इनोवेटिव सॉल्यूशन प्रा0लि0, मैनकाइण्ड हेल्थकेयर सर्विस, आर.एम.एग्री एण्ड पॉवर कॉरर्पोरेशन लि., भारतीय जीवन बीमा निगम लि.। इनके अतिरिक्त अन्य कम्पनियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। रोजगार मेले में साक्षात्कार के माध्यम से चयन की प्रक्रिया की जायेगी। साथ ही यह भी अवगत कराना हैं कि जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला में कम्पनी द्वारा चयन प्रक्रिया निशुल्क होती हैं। जिसमें अभ्यर्थियों से नियुक्ति से पहले या बाद में किसी प्रकार के रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड नही की जाती हैं। यदि अभ्यर्थियों को कम्पनी के नाम से किसी प्रकार का फेक ई-मेल या एसएमएस आता हैं, जिससे रूपये, सिक्योरिटी डिपोजिट की डिमाण्ड की जाती हैं तो अभ्यर्थी ऐसे फेक ई-मेल या एसएमएस फोनकॉल को सत्य मानकर पैसे ऑनलाइन या ऑफलाइन डिपोजिट न करें। ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी सीधे जिला सेवायोजन कार्यालय, ललितपुर आकर सम्पर्क करें।

Today Warta