राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी सम्बोधित प्रगतिशील किसान जन मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल दुबे के ज्ञापन 24 जनवरी 2023 द्वारा मण्डी समिति को अवगत कराया है कि कतिपय व्यापारियों द्वारा गल्ला मण्डी को बन्द किया जा रहा है, जिससे किसानों को भारी विपत्ति का सामना करना पड़ेगा और मण्डी को सुचारू रूप से खोलने के लिये अनुरोध किया गया है। उक्त सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) द्वारा निर्देश दिये गये कि खाद्यान्न मण्डी मे कृषकों के आने-जाने पर किसी तरह की पाबन्दी नहीं है, उनके उत्पादों का क्रय सामान्य दिनों की तरह ही होगा। इसमें किसी भी तरह की रूकावट या बाधा नहीं है।

Today Warta