देश

national

तीन माह का दिया जायेगा आवासीय प्रशिक्षण

Tuesday, January 24, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। भारत सरकार द्वारा स्थापित संस्था कन्स्ट्रक्शन इन्डस्ट्री डेवलपमेंट काउन्सिल, संगम चौराहे के पास, मानस विहार कॉलोनी, पादरी बाजार, गोरखपुर (उ.प्र.) में इरकान इन्टरनेशल लिमिटड (भारत सरकार का उपक्रम) द्वारा अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पोन्सीबिलटी (सीएसआर) के अन्तर्गत निशुल्क आवासीय रोजगारपरक कौशल विकास प्रशिक्षण का कार्य कन्स्ट्रक्शन इन्डस्ट्री डेवलपमेंट काउन्सिल को आवंटित किया गया है। इस प्रशिक्षण के अन्तर्गत उक्त गोरखपुर केन्द्र पर 60 बेरोजगार युवक-युवतियों को 03 माह का निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षण में आवास, भोजन, प्रशिक्षण सामग्री, पीपीटी एवं प्रशिक्षण से सम्बन्धित सामग्री पूर्ण रूप से निशुल्क प्रदान की जायेगी। जिस हेतु आयु 18-35 वर्ष, शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट, वर्ग अनु.जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, आर्थिक रूप से कमजोर युवक-युवतियां टेऊड जनरल वर्क सुपरवाइजर (सिविल सुपरवाइजर) और इलेक्ट्रीशियन में 27 जनवरी 2023 से पूर्व प्रवेश ले सकते है तथा उक्त संस्था के अधिकारी प्रदीप कुमार, उप प्रबन्धक (मो..9919190161) व गिरीश कुमार प्रशिक्षण अधिकारी (मो. 8858596000) से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए प्रवेश प्राप्त कर सकते है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'