देश

national

हर्षोल्लास के साथ रहमतुल्लाह शाह बड़े पीर का उर्स मुबारक मनाया गया

Friday, January 27, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

तहसील हसनगंज जिला उन्नाव के नगर पंचायत न्योतनी मे हर साल की तरह इस साल भी मजार रहमतुल्लाह शाह बड़े पीर सरकार साहब की मजार पर उर्स मुबारक वा कुल शरीफ हुआ वही मजार पे चादर पोशी गद्दी नशीन कासिम बाबा के नेतृत्व में की गई उसके बाद संडीला से आए मशहूर कव्वा लो ने कव्वाली का प्रोग्राम किया कस्बा न्योतनी में  बड़े पीर साहब की मजार पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कासिम बाबा की जेरे निगरानी में  उर्स मुबारक हुआ जिसमें संडीला से आए हुए कव्वा लो ने अपने अपने कलाम पेश किए भर दो झोली मेरी या मोहम्मद लौटकर मैना जाऊंगा खाली कुछ नवासो का सदका आता हो दर पर आया हूं बनकर सवाली वह मोहम्मद का प्यारा नवासा जिसने सजदे में गर्दन कटा ली कव्वा लो के कलामो से चाहने वाले पूरी तरह डूब गए उसके बाद गद्दी नशीन कासिम बाबा की निगरानी मैं कुल शरीफ मजार पर हुआ मजार पर कव्वालियों का प्रोग्राम शाम तक चलता रहा इस उर्स मुबारक में कई गांव कई शहरों से हजारों की तादाद में महिलाएं पुरुष बच्चे हिंदू मुस्लिम सभी लोगों ने आकर अपने अपने अलग अंदाज में मजार पर चादर पोशी करते हुए अकीदत पेश की जिसमें कस्बा के अलावा आसपास क्षेत्रों से आए चाहने वालों ने शिरकत की हसनगंज के जाहिद भाई ने मजार पर कुल  पढ़ने के बाद कहां की हमारे प्यारे रसूल मोहम्मद सल्लल्लाहो वाले वसल्लम ने हमें तो रास्ता दिखाया है उसी रास्ते पर हमको चलना चाहिए तभी जिंदगी और आखिरत मे हम कामयाब होंगे उन्होंने कहा आज हम दुनिया वी कामों में इतना ज्यादा मत दिला हो गए हैं की नमाज कजा पर कजा करते चले जाते हैं उन्होंने कहा कि दुनिया के कामों के साथ-साथ हमें अल्लाह वह दिन के कामों के लिए भी समय निकालना चाहिए उसके बाद रात भर चला कव्वालियों का दौर मजार पर कव्वालियों का आयोजन पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें दूरदराज के आए श्रद्धालुओं ने शिरकत की आए हुए श्रद्धालुओं ने मजार पर चादर पोशी की और दुआएं मांगी उसके बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ उर्स मुबारक में नवाब अली रमजान अली मुख्तार गुलजार अख्तर कांग्रेस नेता अब्दुल लतीफ उस्मानी उर्फ गोलू सपा नेता गुड्डू कुरैशी नाजिम अली अब्दुल अली छेदीलाल रामखेलावन गोपाल श्री राम जाहिद भाई हसीन कामिल अली अब्दुल हादी अयूब भाई अजमेरी खान सोनू विनोद कुमार ठाकुर प्रसाद सुरेंद्र कुमार जमुना प्रसाद जितेन कुमार रामपाल निगत फातमा रीना मीना रूबी शहर बानो शारिक जुबेर खालिद संतोष कुमार मोहम्मद अयूब साकिब गद्दी नशीन कासिम बाबा आदि लोग मौजूद रहे

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'