कमल सिंह
बांदा आप सभी के आशीर्वाद से भारी मतों से जीत कर इतिहास रचेगे। शुक्रवार को भाजपा द्वारा मंडपम मैरिज हॉल में आयोजित शिक्षक मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने उक्त उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा को शिक्षकों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बांदा से मेरा 35 वर्षों का लगाव है। मैं आपकी बेटी, आपकी बहन होने के नाते साध्वी के रूप में आपसे भाजपा प्रत्याशी को प्रथम वरीयता मत प्रदान करने की भी भिक्षा मांगती हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही वित्तविहीन शिक्षकों को मतदाता बनाने का काम किया है। कहां की शर्मा गुट की अगुवाई में पुरानी पेंशन बंद करने का काम सपा सरकार में किया गया। भाजपा में शिक्षकों का सदा सम्मान रहा है और शिक्षकों के आशीर्वाद से ही प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार है। सम्मेलन को भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष तथा जिला प्रभारी कमलावती सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, आदि मौजूद रहे।

Today Warta