देश

national

कृषि एवं उत्पादन विश्वविद्यालय बांदा में राज्यपाल आनंदीबेन ने 8वेन दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ किया

Friday, January 27, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा। श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, मा0 राज्यपाल उ0प्र0/कुलाधिपति महोदया, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा ने आज कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के अष्टम दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ किया तथा दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों में स्वर्ण एवं कांस्य पदक छात्र/छात्राओं को पदक प्रदान किये। इससे पूर्व उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित कामदगिरि नंदिनी-नंदिनी अभ्यारण्य का भी उद्घाटन किया। दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए मा0 राज्यपाल/कुलाधिपति ने कहा कि कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा के अष्टम् दीक्षान्त समारोह में सम्मिलित होकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है। भौगोलिक और सांस्कृतिक विविधताओं के बावजूद बुन्देलखंड में जो एकता और समरसता है, उसके कारण यह क्षेत्र अपने आपमें सबसे अनूठा है। यहां की प्रकृति, जलवायु एवं जैव विविधता इस क्षेत्र को और अधिक महत्वपूर्ण बनाती है। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिये यह महत्वपूर्ण है कि कृषि शिक्षा युवाओं में उद्यमिता विकास, नैतिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास में सहायक हो। बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र के विभिन्न जिलों से अध्ययन हेतु आये छात्र-छात्रायें देश के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेकर इस क्षेत्र की पहचान बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा कृषि शिक्षा युवाओं के लिए कृषि के क्षेत्र में रोजगार भी उपलब्ध करा रहा है। बुन्देलखण्ड परिक्षेत्र में लघु और सीमान्त कृषकों की संख्या) अधिक है। ऐसे कृषकों के पास औसतन एक हेक्टेयर से कम जोत है, बुन्देलखण्ड के अधिकांश क्षेत्रों में खेती हेतु सिंचाई जल और अन्य आवश्यक संसाधनों का अभाव है। बुंदेलखंड की धरती को दलहन और तिलहन की फसलों के अनुकूल माना जाता है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र देश के कुल दाल उत्पादन में लगभग 8.4 प्रतिशत का योगदान देता है। बुन्देलखण्ड में दालों का 52 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रफल वर्षा आश्रित है तथा दलहन के तहत सिंचित क्षेत्र, कुल क्षेत्रफल का केवल 13 प्रतिशत है। कषि क्षेत्र में निवेश के अभाव में बुन्देलखण्ड के बड़े भू-भाग में खेती अभी भी परम्परागत रूप से की जाती है। बुन्देलखण्ड की कृषि उत्कृष्टता एवं उन्नतशीलता की ओर अग्रसर है। बुन्देलखण्ड में जैसे-जैसे कृषि में सुधार होगा वैसे-वैसे पूरा क्षेत्र समृद्धशाली बनेगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कृषि, शिक्षा शोध एवं प्रसार गतिविधियों के माध्यम से कृषि क्षेत्र में योगदान हेतु कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिन छात्र/छात्राओं ने आज उपाधि एवं पदक प्राप्त किये हैं तथा प्रबुद्ध संकाय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रबुद्ध जिन्होंने कड़ी मेहनत द्वारा इन विद्यार्थियों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा, ज्ञान, कौशल एवं मानवीय मूल्यों का समावेश किया है। आज उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को जीवन की नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार होना है तथा शिक्षा का समाजोपयोगी उद्देश्य बनाना होगा। मुझे आप सभी मेधावी विद्यार्थियों से आशा है कि आप इस विश्वविद्यालय से अर्जित ज्ञान एवं कौशल से देश के सीमान्त एवं मध्यमवर्गीय कृषकों को खेती के उन्नत तरीकों द्वारा जीवन स्तर को सुधारने हेतु कृषकों का मार्गदर्शन करेंगें। हम सभी का मानना है कि कृषि एवं किसान विकास के बिना राष्ट्र को स्वालम्बी व विकसित बनाना संभव नहीं है। अतएव कृषि विकास एवं कृषक कल्याण को प्राथमिकता देना अति आवश्यक है। विश्वविद्यालय को अपने शिक्षा, शोध एवं प्रसार कार्यक्रमों को संसाधनों के संरक्षण एवं भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार परिवर्तित करना होगा। इसके लिए उत्कृष्ट अनुसंधान केन्द्रों का सम्पदा अधिकार एवं जलवायु परिवर्तन जैसे अन्य विषयों की ओर भी विकास, मानव संसाधन, जैव प्रौद्योगिकी, सूचना तकनीकी, बौद्धिक विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में उद्यमिता विकास एवं स्वरोजगार हेतु स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रयोगात्मक फसलोत्पादन, ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम एवं ग्रामीण उद्यान कार्यानुभव कार्यक्रम, कृषि औद्यौगिक सम्बद्धता कार्यक्रम एवं प्रायोगिक ज्ञान कार्यक्रम आदि का समावेश किया गया है जिससे अध्ययनरत् विद्यार्थी ग्रामीण व्यवस्थाओं, कृषिगत समस्याओं एवं तकनीकियों की उपयोगिता आदि कार्यों का व्यवहारिक अनुभव प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम में प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री श्री रामकेश निषाद, विशिष्ट अतिथि डॉ० मिल्खा सिंह औलख, कुलपति डॉ० नरेन्द्र प्रताप सिंह, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा श्री आर0पी0सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्रा, जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दीपा रंजन, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन सहित प्रबन्ध परिषद एवं विद्वत परिषद के सम्मानित सदस्यगण, आमंत्रित अतिथिगण, आंगनबाडी कार्यकत्रियों, पत्रकार बन्धुओं, विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण, उपस्थित छात्र एवं छात्राएं, उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'