देश

national

कोटेदारों द्वारा राशन में की जा रही है घटतौली

Monday, January 16, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। जिले में इस समय कोटेदारों की बड़ी शिकायतें आ रही है,कार्डधारक परेशान है, कार्डधारको के मुंह से यही निकल रहा है कि सभी कोटेदार राशन को कम तौलते हैं जब इनके तराजू और कांटे पर देखा जाता है,तो काटा की तौल सही दिखता है,लेकिन क्या वजह है इन लोगों के पलरे में क्या लगा हुआ है जो बाहर तौलने पर 1 से 2 किलो कम उतरता है। ताजा मामला मंझनपुर तहसील क्षेत्र के कौशाम्बी विकासखंड क्षेत्र के पाली उपरहार गांव में कार्डधारको ने क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक पर भी गंभीर आरोप लगाया है,मामले की शिकायत डीएसओ से की गई है। पाली उपरहार निवासी शिवमंगल मसूरियादीन, राज भवन, कमला देवी, मझलिकी आदि कार्ड धारक ने बताया कि कोटेदार महीने का गल्ला वितरण करने की बात कहकर गल्ला नहीं देता है,गल्ले का वितरण करता है तो घटतौली करता है,जब इसका विरोध किया जाता है तो मनमानी करने वाले कोटेदार गाली गलौज और झगड़ा करने पर आमदा हो जाता हैं। ग्रामीणों की मानें तो मनमानी की शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई है,लेकिन शिकायत करने का कोई असर नहीं पड़ रहा है,इससे साफ हो रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार मनमानी कर रहे हैं,ऐसा महसूस हो रहा है कि कोटेदार अधिकारियों को कमीशन दे रहे हो,इसलिए अधिकारी दंडात्मक कार्यवाही करने से बाज आ रहे हैं, यदि सही जांच की जाए तो कोटेदारों के कारनामे की कलाई खुल सकती है और कोटेदारों पर गाज गिर सकती है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'