राकेश केशरी
चायल,कौशाम्बी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चायल अपने नये भवन में जबसे शिफ्ट हुआ है,तब से डाक्टर और कर्मचारी लापरवाह हो गये हैं, यह कभी भी समय से सीएचसी नहीं पहुंचते हैं। मेनरोड से अस्पताल पहुंचना बड़ा कष्ट भरा है। इस हालत में मरीजों का वहां पहुंचकर डाक्टर को न पाना बड़ा दुखदाई होता है। रोज की तरह मंगलवार को भी साढ़े 11 बजे तक कोई डाक्टर मौजूद नहीं रहा,जबकि मरीजों की भीड़ लगी थी। मरीजों का कहना है कि जब आंख वाले डाक्टर विवेक समय से अस्पताल आ सकते हैं तो अन्य डाक्टर क्यों नहीं आते। क्षेत्रीय लोगो ने मुख्य चिकित्साधिकारी को सीएचसी की औचक जांचकर आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।