देश

national

जर्जर तारों का फैला मकड़जाल,हादसे की आशंका

Monday, January 16, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सरायअकिल कस्बे के मोहल्लों में इस समय बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। चैतरफा हाफते ट्रांसफार्मर और बांस बल्लियों के सहारे जर्जर हो चुके तारों द्वारा विद्युत आपूर्ति कराई जा रही है। जर्जर तार आए दिन सड़कों पर टूट-टूटकर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से रोजाना कहीं भगदड़ तो कहीं लोग बाल-बाल बच रहे हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कस्बे के अधिकांश इलाकों में बिजली के तारों का मकड़जाल फैला हुआ है। ओवर लोड होने की वजह से ट्रांसफार्मर तक हांफ रहे हैं, जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जमीन पर झाड़ झाडियों के बीच बिना जालियों के असुरक्षित ढंग से रखे ट्रांसफार्मर हदसून को दावत दी रहें है। सरायअकिल कस्बे के घनी आबादी वाले मोहल्ले भगौतीगंज, मौलवीगंज, फकीराबाद, ठठेरी बाजार, करन चैराहा सहित अन्य तमाम इलाकों में जर्जर तारों के सहारे विद्युत विभाग आपूर्ति करा रहा है। इससे आए दिन तारों के टकराने से आतिशबाजी जैसा नजारा देखने को मिलता है। आये दिन इन झूलते और जर्जर तारों के फैले मकड़जाल से भगदड़ व अफरा-तफरी मचती रहती है। जर्जर तार ओवरलोड करंट का लोड सहन नहीं कर पा रहे हैं। इससे कस्बे में विद्युत हादसे हो रहें हैं। हालांकि, विभागीय अधिकारी की मानें तो इस अव्यवस्था को दुरुस्त के लिए अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार जारी रहेगा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'