देश

national

मानकों को पूर्ण कर ही कोचिंग संस्थान को संचालित किया जाय

Thursday, January 19, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

बिना रजिस्टेज्शन के संचालित कोचिंग संस्थानों के विरूद्ध होगी विधिक कार्यवाही

कौशाम्बी। जिला विद्यालय निरीक्षक को शिकायती पत्रों के माध्यम से अवगत कराया है कि जनपद में बिना रजिस्टेज्शन के अवैध रूप से कोचिंग संस्थानों को संचालित किया जा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अवैध रूप संचालित (बिना रजिस्टेज्शन) समस्त कोचिंग संस्थानों को निर्देशित किया है,कि वे सभी कोचिंग संस्थान जो बिना रजिस्टेज्शन के संचालित हो रहें हैं, संचालन बन्द कर नियमानुसार कोचिंग संचालन के लिए निर्धारित मानकों को पूर्ण करते हुए रजिस्टेज्शन कराने के पश्चात ही कोचिंग संस्थानों को संचालित करें तथा जिन संस्थानों के रजिस्टेज्शन की अवधि पूर्ण हो गई हैं, वे संस्थान भी नवीनीकरण कराना सुनिश्चित करें। नियमानुसार निर्धारित मानकों एवं बिना रजिस्टेज्शन के अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थानों के संचालकों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व कोचिंग संस्थान के संचालकों का होगा।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'