राकेश केशरी
चायल,कौशाम्बी। चायल तहसील के मखऊपुर पुल के बगल में पुराने पुल के सामने खाली पड़ी पीडब्लूडी की जमीन पर अतिक्रमणकारियो ने अवैध कब्जा जमा लिया है। अतिक्रमणकारियो ने पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध कब्जा कर उक्त जमीन पर मकान बना लिए हैं और अभी भी निर्माण कार्य चालू है। कई वर्ष पहले उसी सड़क से होकर लोगों का कौशाम्बी एवं प्रयागराज जनपद आवागमन हुआ करता था। समय के अनुसार मखऊपुर का पुराना पुल काफी नीचे बना हुआ था। बारिश के दौरान ससुर खदेरी नदी उग्ररूप धारण कर लेती थी,जिसके कारण नदी का पानी पुल के ऊपर से होकर पास होने लगता था,जिससे लोगों को पुल से होकर आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मखऊपुर का पुराना पुल कई वर्ष पुराना हो जाने के कारण पुल की स्थिति बिल्कुल जर्जर भी हो चुकी थी, कोई हादसा ना हो जाए इसलिए पुराने पुल के बगल में शासन से स्वीकृत कराए जाने के पश्चात एक नए पुल का निर्माण कराया गया। वर्तमान समय में लोगों का आवागमन नए पुल से हो रहा है और पुराने पुल की जमीन और पीडब्लूडी की सड़क पर लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है। नए पुल के बगल में अब एक और नए पुल का निर्माण लोगों की भूमिधारी जमीन में हो रहा है,जबकि इससे सरकार को भी मुआवजे के रूप में नुकसान उठाना पड़ सकता है। नए पुल का निर्माण हो जाने के कारण मखऊपुर के पुराने पुल से लोगों का आवागमन बंद हो गया और उसके सामने बनी पीडब्लूडी की सड़क पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा कर मकान बना लिए हैं। क्षेत्र के लोगों ने अतिक्रमणकारियो के कब्जे से पीडब्लूडी की जमीन कब्जामुक्त कराए जाने की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से कर रहे हैं।