देश

national

चतुर्थ क्लास कर्मचारी के भरोसे चल रहा पशु अस्पताल

Sunday, January 8, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

चिकित्साधिकारी व फार्मासिस्ट गोशाला निरीक्षण के बहाने रहते है गायब

कौशाम्बी। पशु अस्पताल सिराथू उच्चाधिकारियों की आपेक्षा का दंश झेल रहा है। चिकित्साधिकारी व फार्मासिस्ट गोशाला निरीक्षण का बहाना बनाकर गायब रहते है। अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे संचालित हो रहा है। इलाके के पशुपालक बेजुबानों को इलाज कराने के लिए प्राईवेट चिकित्सकों का सहारा लेने को मजबूर है। जिम्मेदारों की इस लापरवाही से पशु पालकों को रोष है। सिराथू ब्लाक में बेजुबानों के उपचार के लिए पशु अस्पताल खोला गया है। इस अस्पताल में एक चिकित्साधिकारी, एक फार्मासिस्ट के साथ दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की तैनाती है। अस्पताल में तैनात चिकित्सक व फार्मासिस्ट आए दिन अस्पताल से नदारत रहते है। अस्पताल में सिर्फ चतुर्थ श्रेणी कर्मी जगतपाल की मौजूद रहता है। चिकित्सक के गैरहाजिर रहने से पशु पालकों को बेजुबानों का उपचार कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अफसरों की इस अनदेखी से पशुपालकों में रोष व्याप्त है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'