देश

national

सड़क पार कर रहे माँ बेटे की हादसे में हुई मौत चालक गंभीर रूप से घायल

Sunday, January 15, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। सदर कोतवाली के अंतर्गत एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया जिसकी चपेट में आकर दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई वही ड्राइवर समेत कई अन्य लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना सदर कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया वहीं दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद जिला अस्पताल पहुचे एएसपी शशिशेखर सिंह ने बताया सदर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत शेखपुर नहर के पास उन्नाव से कानपुर की तरफ जा रहा ट्रक यूपी 78 एएन 6365 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया जिसकी चपेट में आने से 55 वर्षीय आसमां व उसके बेटे आरिफ की मौके पर ही मृत्यु हो गई व ट्रक चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पर थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पँहुच कर घायल को जिला अस्पताल उन्नाव भर्ती कराया गया व दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शवों को पीएम हेतु भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। यातायात सुचारु रूप से चल रहा है। शांति व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नही है।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'